Translate

Apr 17, 2017

न्यू अफ्रीकन ट्विन: स्पोर्ट्स बाइक


हौंडा उतारने वाली स्टाइलिस स्पोर्ट्स बाइक  जिसका नाम  होंडा अफ्रिका ट्विन है हौंडा अफ्रीकन ट्विन की  चर्चाओं से बाजार काफी गर्म है। यह एक डर्ट स्टंट बाइक है  इस बाइक को साल 2016 में हुए आॅटो एक्सपो में दिखाया जा चुका है। इंटरनेशनल बाजार के साथ साथ यह यह भारत में भी लाॅन्च होगी। मीडिया की खबरों के मुताबिक इसे भारत के  मानेसर प्लांट में इसे असेम्बल किया जा सकता है।

   बाइक को खास तौर पर डिजाइन किया गया है अन्य स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में चौड़े व  मौटे टायर जो स्टैंड स्टंट करने वालो के लिए खुश खबरी है। टायरों के मौटे और चौड़े होने से जिससे फिसलने की सम्भावना कम रहेगी। जिससे इसे रेतीले व कीचड़ वाले जगह आसानी से दौड़ाया जा सकता है ।
  इंजन की बात करें तो बाइक का इंजन काफी पॉवरफुल है । बाइक में 4स्ट्रोक में 998 सी. सी. का इंजन और 6 गियर बॉक्स से लैस होगी । बाइक का एवरेज 10 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर आने की उम्मीद है। गाड़ी में विंड स्क्रीन , डिजिटल टैको मीटर ,चौड़े हैंडल ,स्टार्टअप सिस्टम , से लैस होगी।
       बाइक की  लाॅन्चिंग जुलाई से अगस्त महीने में होने की सम्भावना है।




No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...