दोस्तो हम आपको एक ऐसी मिर्च के बारे में बताने जा रहे हैं । जो देखने में गोल गोल और छोटी होती है पर इसके फायदे कई तरह के इलाज में रामबाण साबित होते हैं। इसके सेवन से कई तरह के रोग नष्ट होते हैं इसमें पाइपरिन नामक तत्व होता है जिससे कीटाणुओं का नाश होता है। आइये जानते हैं की किस तरह काली मिर्च उपयोगी साबित हो सकती है।
1. नीम की ताजा पत्तियां काली मिर्च और स्वादानुशार सेंधा नमक लेकर मिलाकर पीस लें और छानकर पीने से शरीर में फोड़े फुन्सी, बुखार आदि नहीं होगा।
kaali mirch |
2. काली मिर्च और तिल का तेल मिलाकर लगाने से बाल काले होते हैं।
3. काली मिर्च पीस कर घी के साथ मिलाकर चर्मरोग पर लगाने से आराम मिलता है।
4. काली मिर्च को जलाकर पीस लें और हिचकी आने पर सूँघे तुरंत लाभ होगा
5. नीम के सूखे हुए फल ( निम्बोली ) को और काली मिर्च को बराबर मात्रा में पीस कर रखलें और सुबह शाम एक एक चम्मच सेवन करने से कैसी भी बवासीर हो लाभ मिलाता है।
6. कुत्ते के काटने पर काटने वाली जगह काली मिर्च को पीस कर लगाने से लाभ होता है।
7. किसमिस के साथ कालीमिर्च को चबाने से मुँह के छाले ठीक हो जाते हैं।
8. गुण के साथ मिलाकर खाने से गैस की समस्या से छुटकारा मिलता है।
9. मख्खन, मिश्री के साथ मिलाकर खाने से स्मरण शक्ति बढ़ती है।
काली मिर्च के औषधीय गुण शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया.
ReplyDelete