- सेना के द्वारा असमान की फूल बर्षा
- तीनों सेनाओं के द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान
- कोरोना योद्धाओं के सम्मान में उद्द्पोतों से होगी रोशनी +
Indian Air Force |
यह भी पढ़ें -
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट के दौरान, अपने परिवार को छोड़ देश की सेवा में लगे डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और पुलिस कर्मियों के सम्मान में देश में पहले भी कई तरीके से किया जा चूका है| देश में मुसीबत के दौरान अपने फर्ज को अदा कर रहे सभी योद्धों का सम्मान और उनका होसला बढ़ाने के लिए पहले भी जनता के द्वारा ताली,थाली और रौशनी की गई | इसी कड़ी में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में देश की सेना ने आसमान से फूल बरसायेदेश के CDF ( Cheef of Defence Staff ) विपिन रावत ने बताया था की तीनों सेनाएं कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आज कार्यक्रम करेंगी | भारतीय एयर फाॅर्स ने योद्धाओं के सम्मान में फूल बर्षा कर जज्बे को सलाम किया| साथ ही नौसेना युद्धपोतों के द्वारा तटीय इलाकों में शाम के समय रौशनी की जाएगी |
#IndiaSalutesCoronaWarriors— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 3, 2020
Aerial Salute by #Airwarriors to #CoronaWarriors
Glimpses of the Helicopter over flying police war memorial.@SpokespersonMoD pic.twitter.com/yYHIvfi9iu
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation